BHARATTV.NEWS,AURANGABAD: जिला योजना भवन के सभागार में मनरेगा अंतर्गत चयनित मनरेगा मेट एवं पंचायत रोजगार सेवकों का प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद एवं उपस्थित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मनरेगा अंतर्गत ज़िला स्तर पर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण एवम् नवचयनित मेट का प्रशिक्षण-सह-उन्मूखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंडो से 4-4 पंचायत रोजगार सेवक, जीविका संकुल समूह के सदस्य, प्रत्येक प्रखंड से दो चयनित मेट शामिल हुए जिनका जिलास्तरीय प्रशिक्षण कराया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीएम जीविका पवन कुमार, श्रम अधीक्षक फिरोज अहमद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।











