BHARATTV.NEWS,DHANBAD: राज्य सरकार द्वारा धनबाद शहर में धनबाद रेलवे स्टेशन के पास गया पुल के चौड़ीकरण के लिए बहुप्रतीक्षित नए गया पुल अंडरपास निर्माण (लागत 23.84 करोड़) व श्रमिक चौक से सिटी सेंटर-बरवड्डा 8.9 KM सड़क की मरम्मति (24.08 करोड़) की DMFT से स्वीकृति दी गयी है।
धनबाद रेलवे स्टेशन के पास लगभग 24 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित गया पुल का होगा चौड़ीकरण















