Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धनबाद: कोयला माफिया का आतंक धनबाद से अब हो जायेगा ख़त्म

"धनबाद में कोयला माफिया के खिलाफ कार्रवाई, मुख्य आरोपी कारु यादव गिरफ्तार। अवैध हथियार और नकद बरामद।"

मुहिम में बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी कारु यादव गिरफ्तार


ओम प्रकाश शर्मा, धनबाद : धनबाद जिले में कोयला माफिया का आतंक खत्म करने और उनके काले कारनामों पर लगाम लगाने की पुलिस की मुहिम को एक बड़ी सफलता मिली है। मधुबन थाना और धर्माबाध ओपी क्षेत्र में 9 जनवरी 2025 को हुई गोलीबारी, बमबारी, आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाओं में मुख्य आरोपी कारु यादव उर्फ देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कोयला माफिया के जरिए अर्जित काली कमाई ने कई लोगों को करोड़पति और अरबपति बना दिया है, जिसके बल पर ये माफिया खुद को कानून और समाज से ऊपर समझने लगे थे।

कारु यादव की गिरफ्तारी और बड़ी बरामदगी
मुख्य आरोपी कारु यादव, जो धनबाद के मधुबन क्षेत्र का निवासी है, को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष छापामारी दल ने गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक 7.65 मिमी का देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोलियां, और 7,85,900 रुपये नकद बरामद किए। इस बरामदगी के बाद मधुबन थाना में कांड संख्या 11/25, दिनांक 16 जनवरी 2025, के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

धनबाद में कोयला माफिया पर पुलिस का शिकंजा
धनबाद क्षेत्र में कोयला माफिया लंबे समय से अपनी काली कमाई के जरिए न केवल अवैध कारोबार चला रहे हैं, बल्कि कानून को चुनौती देने वाले कृत्यों में भी शामिल हैं। ये माफिया अपनी ताकत और दौलत के बल पर पुलिस, सरकार और आम जनता को तुच्छ समझते हैं। लेकिन पुलिस ने इस बार अपनी सख्ती से इन माफियाओं को सबक सिखाने की ठानी है। वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हो रही इन कार्रवाइयों ने माफियाओं के गढ़ को हिलाकर रख दिया है।

पुलिस की कार्रवाई में अब तक 18 गिरफ्तारियां
मधुबन थाना कांड संख्या 02/25 और 11/25 के तहत पुलिस अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से प्रमुख नाम रौशन यादव, नरेश यादव, और बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार का भी है। गिरफ्तार आरोपियों में से कई ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

बरामद सामग्रियां ,7.65 मिमी का देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोलियां, चार मोबाइल फोन, नकद 7,85,900 रुपये, पुलिस की प्रतिबद्धता: कोयला माफिया का खात्मा
छापामारी दल में शामिल अधिकारियों ने इस बात को साफ किया कि धनबाद में कोयला माफिया के आतंक को हर हाल में खत्म किया जाएगा। इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम, आशुतोष कुमार सत्यम, शंकर कामती, और अन्य अधिकारियों की प्रमुख भूमिका रही। सशस्त्र बल और धनबाद जिला बल ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

जनता को मिला भरोसा
धनबाद पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं, बल्कि जनता को यह भरोसा दिलाया है कि कोयला माफिया के काले साम्राज्य पर जल्द ही पूर्ण विराम लगेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनकी यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

धनबाद में कानून का राज स्थापित करने और माफियाओं को उनकी सही जगह पर पहुंचाने की यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है।