Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दो बाइक की टक्कर में इलाज के दौरान एक की मौत

BHARATTV. NEWS चितरा(देवघर): देवघर जिले के चित्रा थाना क्षेत्र के अजय नदी स्थित हजारी नावाडीह घाट पर निर्मित पुल पर दो बाइक सवार एक दूसरे से आमने सामने से गुरुवार को टकरा गए। 23 वर्षीय सपन की सदर अस्पताल देवघर में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार पिता पुत्र की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
सपन हांसदा अपनी बाइक पर सवार होकर मुंडा गांव से चितरा की तरफ आ रहा था। वहीं आम जोरा निवासी सोनू याद(40) व पुत्र श्रीपति यादव(7) अपनी बाइक पर सवार होकर मधुपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पुल पर दोनों बाइकों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों की नाजुक की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी चंदन पांडेय ने सपन हांसदा व श्रीपति यादव को पुलिस जीप से सामुदायिक चिकित्सा केंद्र सारठ भेजवाया। सपन की स्थिति गंभीर देखते हुए वहां से चिकित्सकों ने उसे देवघर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में घायल सोनू यादव को एंबुलेंस से सारठ पहुंचाया गया। पिता-पुत्र की स्थिति को नाजुक देखते हुए दोनों को देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां इनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुत्र श्रीपति के सिर और टांग में गंभीर चोटें आई है। जबकि सोनू के सिर में चोट लगी है। फिलवक्त दोनों का इलाज चल रहा है।