Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

देश में ‘एम्स’ विकसित करने की स्थित

BHARATTV.NEWS: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज राज्य सभा मे कहा कि प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत 22 नए एम्‍स के लिए स्‍वीकृति दी गई है। इनमें वर्ष 2017-18 अथवा उसके बाद स्‍वीकृत 10 एम्‍स शामिल हैं। भोपाल, भुवनेश्‍वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और त्रषिकेश में स्‍वीकृत छह एम्‍स कार्यात्‍मक हैं। शेष 16 नए एम्‍स निर्माण के विभिन्‍न चरणों में हैं। इन 16 एम्‍स का राज्‍य–वार स्‍थल, उनकी मंत्रिमंडल स्‍वीकृति की तारीख तथा स्‍वीकृत लागत संलग्‍न है।

6 कार्यात्‍मक एम्‍स के अलावा, रायबरेली, मंगलागिरि, गोरखपुर, भंटिडा, नागपुर और बीबीनगर में 6 एम्‍स में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

मंगलागिरि, नागपुर, कल्‍याणी, गोरखपुर, भंटिडा, रायबरेली, देवगढ़, बीबीनगर, गुवाहाटी, बिलासपुर, जम्‍मू और राजकोट में 12 एम्‍स में एमबीबीएस कोर्स शुरू हो गए हैं।

एम्‍स मंगलागिरि, आंध्र प्रदेश में निर्माण कार्य प्रगति पर है। शुरू में, रेत की अनुपलब्‍धता के कारण निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ था। राज्‍य द्वारा किए जाने वाने कार्यकलापों में भी कुछ विलंब हुआ था, जिसमें जल आपूर्ति प्रबंधन, अत्‍यधिक वर्षा जल निष्‍कासन, परिसर के लिए मुख्‍य संपर्क मार्ग तथा मौजूदा एनडीआरएफ परिसर का स्‍थानांतरण शामिल है। कोविड-19 महामारी से भी कार्य की प्रगति पर प्रभाव पड़ा।

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत सभी वर्तमान परियोजनाओं की प्रगति की कार्यनिष्‍पादन एजेंसियो और अन्‍य हितधारकों के साथ नियमित रूप से समीक्षा की गई है ताकि समय-बद्ध तरीके से कार्य समापन सुनिश्चित किया जा सके।

अनुलग्‍नक

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन नए एम्‍स

क्र.सं.राज्‍य/संघराज्‍यक्षेत्रपीएमएसएसवाईकेअंतर्गतस्‍थापितकिएजानेवालेनएएम्‍सकास्‍थलस्‍वीकृतलागत (करोड़रूपएमें)मंत्रिमंडलस्‍वीकृतिकीतारीख
1आंध्र प्रदेशमंगलागिरि16187.10.2015
2असमगुवाहटी112324.05.2017
3बिहारदरभंगा126415.09.2020
4गुजरातराजकोट119510.01.2019
5हरियाणारिवाड़ी129928.02.2019
6हिमाचल प्रदेशबिलासपुर1471.0403.01.2018
7जम्‍मू और कश्‍मीरसंबा, जम्‍मू166110.01.2019
8अंवतीपुरा, कश्‍मीर182810.01.2019
9झारखंडदेवघर110316.05.2018
10महाराष्‍ट्रनागपुर15777.10.2015
11पंजाबभंटिडा92527.07.2016
12तमिलनाडुमदुरै126417.12.2018
13तेलंगानाबीबीनगर102817.12.2018
14उत्‍तर प्रदेशरायबरेली82305.02.2009 (संशोधित लागत अनुमान दिनांक 10.07.2017 को स्‍वीकृत किए गए)।
15गोरखपुर101120.07.2016
16पश्चिम बंगालकल्‍याणी17547.10.2015