Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दुमका वापस लौटा बालगृह से भागा बालक
काउनसेलिंग के बाद सीडब्ल्यूसी ने उसे पाटजोड़ बालगृह भेजा

BHARATTV.NEWS,दुमका। दुमका के बालक गृह से अप्रैल 2022 में भाग निकला बालक दुमका लौट आया है। गुरूवार को दिल्ली पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दिल्ली सीडब्ल्यूसी ने दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में रहनेवाले इस 17 वर्षीय इस बालक के मामले को ट्रॉन्सफर कर दुमका के बाल कल्याण समिति को भेजा है। दिल्ली सीडब्ल्यूसी ने उसे दूसरी बार दुमका भेजा है। यह बालक पहली बार दुमका सीडब्ल्यूसी के समक्ष पटना सीडब्लयूसी के द्वारा भेजा गया था। वह तीन सालों तक पटना में रहा था। दुमका के बालक गृह से वह दूसरी बार अप्रैल 2022 में भाग गया था। समिति ने बालक का काउनसेलिंग करवाया जिसमें बालक ने घर जाने की इच्छा जतायी। बालक के माता-पिता नहीं होने और भाई के समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं होने के कारण उसे बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन डा अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा एवं सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने बालक के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेते हुए अगले आदेश तक उसे रानीश्वर के पाटजोड़ में स्थित स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन के बालगृह (बालक) में आवसित कर दिया है। चाइल्डलाइन के टीम के द्वारा समिति के एस्कोर्ट आदेश के तहत बालक को सकुशल पाटजोड़ के बालगृह पहुंचा दिया गया है। यहां बता दें कि यह बालक पिछली बार फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिलने एवं डांस इंडिया डांस में हिस्सा लेने के लिए दुमका के बालगृह से अंधेरी (मुंबई) भाग गया था। इसकी जानकारी मिलने पर बालगृह में बालक को नृत्य का प्रशिक्षण देने के लिए कोरियोग्राफ से संपर्क किया गया था पर डांस क्लास शुरू होने से पूर्व 14 अप्रैल 2022 के रात में वह बालगृह से भाग गया था।