देश में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं आया है
भारतटीवी.न्यूज। कोरोना वायरस प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कई देष इसके दवा बनाने में जी जान से जुटे हुए हैं। षुक्रवार को दुनिया भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1.23 करोड़ से अधिक हो गयी जबकि इसके संक्रमण से अब तक 5.57 लाख लोगों की हो मौत चुकी है। वहीं बताया जाता है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड.19 संक्रमण के 65,000 से अधिक मामले सामने आए। अमेरिका में अब तक 4 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें 32.20 लाख लोग कोविड 19 संक्रमित पाए गये जबकि 1,35,822 लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 1,78,443 लोग संक्रमित हो गये हैं। यहांमरने वालों की संख्या 2,275 हुई। अब तक कुल स्वस्थ 86,406, पिछले 24 घंटों में टेस्ट 13488 हुई। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं आया है। देश में स्वस्थ होने की दर संक्रमण की दर से दोगुनी है। लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।













