Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य और संतुलन रखिये, समय आपको हारने नहीं देगा

कार्यकर्ता पिता के निधन पर पूर्व मंत्री पहुंचकर जतायी संवेदना

नाला। गुरुवार की सुबह 5:30 में नाला विधानसभा क्षेत्र के कुंडहित मंडल अंतर्गत दौलतपारा ग्राम निवासी अनुसूचित जाति के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता भाई अजय दास के पूजनीय पिता के निधन का दुखद समाचार पाकर पूर्व मंत्री सह नाला विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ठ भाजपा नेता सत्यानंद झा “बाटुल” उनके आवास पहुंचकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में आघात सहने की शक्ति की कामना ईश्वर से की। मौके पर उन्होनें कहा कि दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य और संतुलन रखिये समय आपको हारने नहीं देगा ,जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है हमें ईश्वर से यही प्राथना करनी चाहिए कि जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें । मौके पर सक्रिय कार्यकर्ता परिमल मंडल, मनःशांति बादयकर, कुन्दन गोस्वामी आदि उपस्थित होकर शोक प्रकट किया।