मिहिजाम। तेलंगाना राज्य के राजकुंडा जिले के वनस्थलीपुरम थाने की पुलिस सोमवार को मिहिजाम के बेवा गांव पहुँची। पुलिस के मुताबिक वनस्थलीपुरम थाना क्षेत्र की निवासी कांशीभटला राजनाथम शर्मा के बैंक खाते से साइबर अपराध के माध्यम से 45 हजार रुपये ठगी की गई है। ठगी के दौरान जिस मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था वह मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा गांव निवासी रवींद्रनाथ मण्डल के नाम से खरीदा गया था। इसी के सत्यापन के लिए पुलिस यहां पहुँची थी। इस दौरान मिहिजाम पुलिस का भी सहयोग लिया गया। हालांकि बेवा गांव में रवींद्रनाथ मौके पर नही मिला। लेकिन तेलंगाना पुलिस ने रवींद्रनाथ के घरवालों को रविंद्रनाथ मण्डल को वनस्थलीपुरम थाने में पहुँच कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।














