Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

www.bharattv.news पर क्लिक करें देखें तृणमूल नेता का हत्या करनेवाले तीन आरोपियों को

BALRAM SINGH MURDER ACCUSED ARRESTED TODAY

ASANSOL: पकड़े गये तीनों के नाम हैं राहुल कुमार सिंह , अजय मंडल उर्फ गंगू एवं मुकेश बाल्मिकी, दो लोग फरार हैं। बताया जा रहा है कि राहुल चिरेका कर्मी है। चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिन्द्रनाथ दत्त ने बताया कि तीनों को चिरेका नगरी के आसपास के क्षेत्र से ही पकड़ा गया है। विदित हो कि शुक्रवार की शाम चित्तरंजन क्षेत्र का तृणमूल का सक्रिय सदस्य लगभग 38 वर्षीय बलराम सिंह की हत्या शुक्रवार शाम गोली मारकर कर दी गई थी। वह जीएसडी कारखाने से अपने घर जा रहा था तभी काले रंग की पल्सर पर सवार अपरोधियों ने उसे गोली मार दिया था वह चिरेका द्वारा आयोजित निलामी प्रक्रिया में भाग भी लिया करता था। गोली उसके सीने और माथे पर लगी थी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा तृणमूल के सदस्यगण मौके पर पहुंचे जहां से उसे स्थानीय चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ति कराया गया। घटना आरके गेट के पास घटी। मौके पर से एक स्कूटर बरामद हुआ है जिसका नम्बर डब्ल्यूबी 38 ए टी 4463 है। यह गाड़ी किसी फटीक चन्द्र दत्त के नाम से है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मामले में इलाके के तृणमूल नेताओं ने गहरा षोक प्रकट किया है और फिलहाल कुछ भी बताने की हालात में नहीं है। विदित हो कि पिछले साल भी चित्तरंजन में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। थोड़ी देर में विस्तृत खबर और पढ़ें।