BHARATTV.NEWS, CHITRA: देवघर जिले के एक मात्र कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस के तहत संचालित तुलसी डाबर खदान के एक हिस्से में कई दिनों से धुआं निकलते देखा गया। मालूम हुआ कि आग लग गई है। इससे कोयला जलने लगा है। आग लगने के कारणों का पता अभी चल नहीं पाया है। कोलियरी के कामगारों ने बीते शनिवार को उक्त कोलियरी के एक पेच में धुआं उठते देखा। उनके बीच चर्चा होने लगी कि संभवतः वहां आग लग गई है। अन्यथा धुआं उठने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है । कोयला कर्मियों का अनुमान सच में तब्दील होती तब नजर आई जब धुआं के जगह पर आग की लपटें नजर आई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऐसी आशंका जताई जाती है कि अराजक तत्व चोरी-छिपे खदान में प्रवेश कर गए। बीड़ी सिगरेट जलाने के दौरान माचिस की तिल्ली फेंक दी गई । इससे कोयले में आग लग गई । हालांकि प्रबंधन की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए हैं । जांच टीम के घटना स्थल पर पहुंच कर जांच के बाद आग लगने के कारणों का खुलासा हो सकता है। उसके बाद पता चल पाएगा कितने का नुकसान हुआ और कौन-कौन इसमें जिम्मेवार हैं। दोषी को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।






