रूपनारायणपुर। राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को सालानपुर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने बंगाल के रूपनारायणपुर स्थित बिजली विभाग में कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। बिजली विभाग के प्रबंधक को ज्ञापन देकर कहा गया कि अपै्रल, मई एवं जून महीने का बिजली बिल को माफ कर दिया जाय क्योंकि इस लाॅकडाउन के दौरान गरीबों का रोजगार बंद है। ऐसे में लोग भूख मिटायें कि बिजली बिल का भुगतान करें। मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष उत्पल लायक, गोपाल राय, संजय पाल, गौतम वाद्यकर, स्वपन मंडल, मनोज बाउरी आदि उपस्थित थे।
















