Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ओबीसी संघर्ष मोर्चा ने लिया संविधान बचाने का संकल्प

दुमका। पिछड़ा संघर्ष मोर्चा संताल परगना प्रमंडल के बैनर तले भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। कुछ विचारधारा के सांस्कृतिक दरिद्रता से ग्रसित जानबूझकर बाबा साहब के विरूद्ध लगातार गलत बयान बाजी और संविधान की आत्मा को चकनाचूर करने की साज़िश के तहत भ्रम फैलाने पर गंभीर चिंता जताई गई। बहुसंख्यक पिछड़ों, दलितों और अभिवंचित समाज को लगातार जागरूक करने की आवश्यकता जताई गयी।

जाति जनगणना, आवादी के अनुसार आरक्षण,आवादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी के लिए पिछड़ा वर्ग आंदोलन को सार्थक और धारदार बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र यादव, महासचिव रंजित जयसवाल, दयामय माजि, शिवनारायण दर्वे, अजित मांझी, बिहारी यादव, जयकांत कुमार, धनश्याम लायक, पवित्र कुमार मंडल, प्रदीप मंडल, प्रमोद पंडित, जीतेश कुमार दास, कंचन यादव, पंकज यादव, जियाधर मंडल, जयदेव गोराई, नारायण बैध, बबलू मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

अम्बेडकर जयंती पर डॉ अमरेन्द्र ने विभिन्न जगहों पर जाकर दिया श्रद्धांजलि
जरमुंडी। बाबा साहब भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर प्रखंड क्षेत्र में स्थित मदनपुर, चोरडीहा और जामाबहियार गाँव में जाकर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। डॉ अमरेन्द्र ने कहा डॉ अम्बेडकर के सिद्धांत का अनुपालन करने का सबको संकल्प लेना होगा तब ही वंचित पिछड़ा दलित और आदिवासी समाज का कल्याण हो सकता है। मौके पर प्रमुख मरीक, कंचन यादव, छत्तीस महतो, अर्जुन शर्मा, ललित यादव आदि लोग मौजूद थे।