Bharattv.News, धनबाद। आज दोपहर लगभग ढाई बजे कलयनेश्वरी से मैथन जाने के क्रम में डीवीसी ब्रिज से पहले चेक पोस्ट के पास सिआइएसएफ के सुरक्षा कर्मी तैनात थे। लेकिन ब्रिज पार करने को लेकर प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ भेदभाव करते मौके पर पाया गया। हमारे प्रतिनिधि ने जब मौके पर इसका विरोध किया तो मौके पर तैनात कोई मुर्मू नामक सुरक्षा प्रमुख ने दिखाया कि लगभग चार पांच की संख्या में दैनिक अखबारों के प्रतिनिधियों के ही पास बने हैं। लेकिन जिसे छोड़ा गया उसके गले में संभवत स्टार भारत के प्रेस कार्ड झूल रहा था और उसके पास, पास नहीं था। जिसे जाने दिया गया वह हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। ब्रिज में लगे सीसीटीवी कैमरे में उस वक्त की तस्वीर जरूर कैद हुई होगी। इसकी जांच होनी चाहिए की एक व्यक्ति को जाने दिया गया और एक को रोका गया। आज शनिवार को सीआईएसएफ के श्री मुर्मु भेदभाव और पक्षपातपूर्ण तरीके से मौके पर ड्यूटी करते प्रत्यक्ष देखे गए। मौके पर श्री मुर्मू ने बताया कि आज और कल 1 जनवरी को इधर से किसी को भी बिना पास के एंट्री नहीं दी जाएगी।
डीवीसी के सुरक्षा कर्मी पक्षपात और भेदभाव बरत कर रहे ड्यूटी















