Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डीबुडीह चेक नाका पर 14 ट्रक अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। चौरांगी फाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल-झारखण्ड सीमा पर डीबुडीह चेक नाका पर अभियान चला कर 14 ट्रक अवैध कोयले लदा ट्रक जब्त किया है। कोयला माफियाओं द्वरा पुलिस को चकमा दे कर यहाँ कोयले का अवैध कारोबार लम्बे समय से चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है की झारखंड के निराश, धनबाद, बोकारो, राजगंज के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध कोयला डिपो से ट्रक के माध्यम से जाली कागजात की मदद से बंगाल में कोयले की खपत की जा रही थी। बंगाल में डीओ बंद होने के बाद से झारखण्ड से अवैध कोयले का कारोबारों चलाया जा रहा था।