Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डीआरएम /आसनसोल द्वारा सोनपुर बाजारी साइडिंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण

आसनसोल: सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे /आसनसोल ने आ आसनसोल मंडल के अंडाल – पांडवेश्वर में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सोनपुर बाजारी साइडिंग के नए प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक अनुदेश दिया। इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने हेतु श्री सरकार ने राइट्स एवं ईसीएल के अधिकारियों को भी अनुदेश दिया।

श्री एम.के. मीना/ अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.चक्रवर्ती /वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री ए. के .पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री ए. कुमार /वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य), श्री सचिन सुमन/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 तथा अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी डीआरएम के साथ इस निरीक्षण में शामिल थे।