Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डिजिटल इंडिया सार्थक बना रहा है भोएस फ़ाउंडेशन

OM SHARMA , BHARATTV.NEWS, MIHIJAM: वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा का उपयोग सभी क्षेत्रो में आवश्यक हो गया है। इसलिए ज्यादा संख्या में युवा वर्ग इससे लांभावित होना चाहते है। नगर में कई संसथान छात्र छात्राओ को इसकी शिक्षा देने में जुटे है।

नगर के कुर्मीपाडा स्थित वॉएस फाउंडेशन में भी बड़ी संख्या में छात्र छात्रा इसका लाभ उठा रहे है।

वॉएस फाउंडेशन के प्रबंधक अजय कुमार शर्मा व अमित कुमार शर्मा ने बताया की कॉमन डीसीए, टैली,मल्टीमिडीया व टाइपिंग की जानकारी सरकारी व गैर सरकारी सेवा के क्षेत्र जाने के लिए आवश्यक है। साथ ही टैली सिखना बहुत जरूरी है इसके बारे मे जानकारी दिया और टाइपिंग कैसे करे जिससे कि आपको सरकारी जॉब मिल पाये आजकल डिजिटल इंडिया का जमाना है इसके साथ छात्रों ने बारी बारी से अपने प्रश्न पूछा ताकि किसी भी तरह की सरकारी जॉब में परेशनी न हो.

प्रबंधक ने बताया की छात्रों को सहीं रास्ता पर लाना हमारा कर्तव्य है भोएस फ़ाउंडेशन मे सिर्फ मिहिजाम के ही छात्र नही बल्कि आस–पास के भी जगह जैसे जामताड़ा और नाला के भी छात्र कम्प्यूटर शिक्षा लेने आते है।

भोएस फ़ाउंडेशन का उद्देश गरीब छात्र- छात्रा को उच्च कम्प्यूटर शिक्षा दे कर आर्थिक रुप से मज़बूत करना है साथ ही आगामी 13 अप्रैल को होने वाली फॉर्म फिलअप के बारे में चर्चा की गई।जिसमे भोएस फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा शर्मा ने बताया कि इस सत्र में 30 सीटों को बढ़ोतरी की गयी है ताकि छात्रों को ज्यादा से ज्यादा कम्प्यूटर शिक्षा मिल सके।