Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ठेका प्रथा के जरिये चिरेका को रुग्ण करने की साजिश-इन्द्रजीत

जहाँ केंद्र का प्रचार होगा वही उनकी नाकामियों का प्रचार करेंगे श्रमिक
चिरेका में तीन हज़ार पोस्ट सररेंडर करने का आदेश? श्रमिकों का हंगामा।

मिहिजाम। एक तरफ रेल इंजन निर्माण में टारगेट की बढ़ोतरी के बीच रेलवे बोर्ड ने चिरेका में 3 हज़ार कर्मियों का पोस्ट सररेंडर कर दिया है? रेल बोर्ड के निर्देश अनुसार चिरेका कार्मिक ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद मंगलवार को इंटक के नेतृत्व में श्रमिको ने कारखाने के अंदर हंगामा किया। इंटक नेता इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि रेल के पालतू ठेकेदारों को फायदा पहुचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ताकि हम टारगेट पूरा नही कर पाए औऱ चिरेका को रुग्ण घोषित कर दिया जा सके, केंद्र सरकार एक साजिश के तहत ऐसा कर रही है। इसे अब बर्दास्त नही किया जायेगा। इसका असर आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी होगा। केंद्र सरकार के विरोध में सब रेल कर्मी एक जुट हो रहे हैं। केंद्र सरकार के लिए जो भी प्रचार करेगा हम उसका वही विरोध करेंगे।
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 4 सौ विद्युत रेल इंजन के निर्माण का लक्ष्य चिरेका को दिया गया है। वर्तमान में लगभग 10662 कर्मी कार्यरत हैं। 3 हज़ार पोस्ट सररेंडर होने से अब साढ़े सात हजार के लगभग कर्मी शेष रह जाएंगे। ऐसे में ठेका प्रथा के जरिये टारगेट पूरी करने की प्रक्रिया का श्रमिक् यूनियन विरोध कर रही है। और जहाँ केंद्र का प्रचार होगा वही उनकी नाकामियों का प्रचार करने की लोगों ने ठान ली है। REPORT: PANKAJ