आज दिनांक 07.02.2020 को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा शहर में ट्रिपलिंग, तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई। अभियान के क्रम में ए०एस० कॉलेज,के समीप एवं कचहरी रोड से तेज गति से ट्रिपलिंग एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े गए। इस दौरान सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को परिवहन कार्यालय में बुलाकर चेतवानी के साथ छात्रों की काउंसलिंग कराई गई।
दोनों वाहनों पर की गयी कार्यवाही निम्न प्रकार से है-
1)दो पहिया वाहन को डट ।उमदकउमदज ंबज 2019 के धारा 199।-(1)(2)(5) के तहत किशोरों द्वारा वाहन परिचालन के लिए दंड स्वरूप 25,000 रुपये का चालान काटा गया(चालान सं०-006148)। 2)दो पहिया वाहन को डट ।उमदकउमदज ंबज 2019 के धारा 194(क्),181,194(ब्),184,190,179 के तहत वाहन को जब्त किया गया।(संभावित दंड प्राप्ति राशि-9,500/-)
ट्रिपलिंग और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही…















