BHARATTV.NEWS:मिहिजाम। टोटो चालकों के समक्ष आये दिन मुसीबतें बढ़ती जा रही है। कोरोना लॉक डाउन के दौरान ईएमआई पर टोटो खरीद पर परिवार का भरण पोषण कर रहे है औऱ महीने का ईएमआई भी जमा कर रहे है। अब रही सही कसर बैट्री चोरों ने निकाल दी है। आये दिन टोटो से बैटरी की चोरी होने की घटना ने टोटो चालकों के समक्ष नई परेशानी खड़ी कर दी है। कि अब नई बैटरी लगवाएं, परिवार पाले या फिर ईएमआई जमा करवाये। इसी क्रम में रविवार को थाना क्षेत्र में टोटो वाहन से लगातार हो रहे बैटरी की चोरी को लेकर ऑटो चालकों में रोष है। रविवार को दर्जनों ऑटो चालक ने बैटरी की हो रही चोरी के विरोध में थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मिहिजाम टोटो संघ के द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार कहा है कि विगत 9 जनवरी को कुंदन प्रसाद, 11 जनवरी को कन्हैया कुमार और शनिवार रात 1:30 बजे किशन मंडल के घर के सामने रखे टोटो वाहन से चोरों ने बैटरी और चार्जर चुरा ले गए। वहीं बीती रात को ही अभिषेक ठाकुर के टोटो से बैटरी चुराने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं इतने शातिर है कि बाहर में रखे टोटो वाहन से बैटरी चुराते समय घर के दरवाजे का कुंडी लॉक कर दिया जाता है, ताकि वाहन चालक और उनके परिजन बाहर नहीं निकल सके और आसानी से बैटरी लेकर जो रफूचक्कर हो जाते हैं। हम लोगों ने कोरना काल में अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए बैंक से लोन लेकर टोटो खरीदे हैं। टोटो चलाकर रोजाना जो कमाते हैं उसी से किस्त के रूप में बैंक को भुगतान करते हैं। बैटरी की कीमत लगभग 55 हजार रुपए है। यदि इसी तरह बैटरी की चोरी होती रहे तो हम लोगों को रोजी रोजगार चलाना और बैंक में किस्त भी भरना मुश्किल हो जाएगा। बताया जा रहा है कि सभी बैटरी चोरी की घटना थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से हुई है। आरोप है कि अंबेडकरनगर में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरी की घटना में इजाफा हुआ है। किशन मंडल, महावीर राम, भोला साव शैलेश कुमार हरिजन, विजय चंद्र मंडल, संतोष साव, शुभम कुमार, गोलू मंडल, अयोध्या पासवान आदि टोटो चालक ने पुलिस से जल्द ही चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग की है।














