Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

टीएमसी कार्यालय में पूर्व विधायक सोहराब ने की सांगठनिक सभा

रानीगंज : बुधवार की शाम को रामबागान क्षेत्र में पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में रानीगंज से टीएमसी विधायक को जिताना है. पिछले 5 वर्षों में सीपीएम के विधायक ने विकास का कोई भी कार्य नहीं किया है. अपने कार्यकाल में सीपीएम के विधायक ने घर में बैठे-बैठे समय व्यतीत किया है .उन्होंने रानीगंज के समस्त वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक वार्ड में बूथ स्तर की कमेटी बनाई जाए एवं कमेटी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के सभी लोगों के साथ निरंतर संपर्क में रहें एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने में सक्रिय भूमिका निभाएं.तभी जनता खुलकर टीएमसी का समर्थन करेगी.

इस मौके पर टीएमसी नेता इंदरजीत सिंह ने कहा कि सोहराब अली के नेतृत्व में हम लोग जनता की प्रत्येक समस्याओं का समाधान करेंगे एवं संगठन को काफी मजबूत बनाएंगे .उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में चौतरफा विकास का कार्य हुआ है एवं लगातार विकास निरंतर जारी है . इस मौके पर वार्ड के अध्यक्ष ज्योति सिंह, टीएमसी कार्यकर्ता दिलीप ठाकुर, जयंत बाउरी , विवेक केवड़ा, मनीष सिंह ,विजय सिंह ,,संदीप यादव , मुरली यादव ,खोकन मंडल, चंचल मंडल ,कमल बाउरी , राजू सिंह, सौमित्र बनर्जी ,तौफीक आलम, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे .