RANCHI:आदेष में कहा गया है कि अब से बालू का परिवहन सभी प्रकार के वाहनों से किया जाएगा। पहले राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि भंडारण स्थल से बालू का उठाव केवल ट्रैक्टर से किया जाये।

खान और भूतत्व विभाग के सचिव ने राज्य के सभी डीसी को पत्र लिख निर्देश जारी कर कहा है कि सरकार द्वारा अपने पूर्व के दिये निर्देश पर विचार किया गया है कि भंडारण स्थल से बालू का उठाव सभी प्रकार के वाहनों से करने की अनुमति दी जाती है। विदित हो कि 25 जून को सरकार ने पूरे राज्य में एनजीटी के आदेश के आलोक में रोक लगायी थी।














