वोटरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराया जा रहा मतदान

DUMKA: कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदाता हैं कतारबद्ध.
ओम प्रकाश शर्मा, दुमका: आज झारखण्ड राज्य के दुमका विधानसभा और बेरमो बिधानसभा के इन दो सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गया है। झारखंड राज्य में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मंगलवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है । चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में आज मतदान का काम शुरू हुआ है।

मतदान केंद्र पर पहुँचने वाले सभी वोटरों को कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का खासकर पालन कराया जा रहा है। दुमका में यहाँ इस सीट पर जेएमएम के बसंत सोरेन और बीजेपी की लुईस मरांडी के बीच कड़ी टक्कर है। बसंत सोरेन वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं जिसके कारण यह सीट और भी महत्वपूर्ण हो गयी है। दुमका में 7 निर्दलीय उम्मीदवार सहित कुल 12 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है।

दुमका सीट पर वोटरों की संख्या
कुल मतदाता 2,50,720
पुरुष मतदाता 1,26,210
महिला मतदाता 1,24,510
नए पुरुष मतदाता 4472
नई महिला मतदाता 3621
कुल बूथों की संख्या 368

जबकी बेरमो में कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने इस बार उनके बेटे कुमार जयमंगल को उतारा है जिनका मुकाबला बीजेपी के योगेश्वर महतो से है । बेरमो बिधानसभा में आज 16 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बेरमो सीट पर वोटरों की संख्या

ने दुमका क्लब स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया.कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदाता कर रहे हैं मतदान… मतदान से पूर्व मतदाताओं की की जा रही थर्मल स्कैनिंग.
कुल मतदाता 3,12,212
पुरुष मतदाता 1,64,194
महिला मतदाता 1,48,017
नए पुरुष मतदाता 4056
नई महिला मतदाता 3702
कुल बूथों की संख्या 468
अतिसंवेदनशील बूथ 100














