आसनसोल में अंतर्राज्यीय गांजा सप्लाई रैकेट का हुआ भांडाफोड़

BHARATTV.NEWS,KOLKATA/RANCHI: बंगाल तथा झारखंड में गांजा का कारोबार करनेवाला एक रैकेट का आसनसोल पुलिस ने भांडाफोड़ रविवार को कियाहै जिसके बाद से गांजा कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। सूचना है कि भय और दहषत के माहौल में गांजा बेचने वाले फिलहाल अपने कारोबार को बंद कर दिया है। बताया जाता है आसनसोल के जामुड़िया से भारी मात्रा में गांजा और नगदी बरामद होने के कारण मषीन मंगवाकर नोट गिने गये। नोट गिनते गिनते षाम भी हो गयी। गिरोह के पास से लगभग 258 किलो गांजा जब्त की गई। जबकि एक करोड़ रूपये नगद भी बरामद किये गये। इसके बाद ही अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों का तार झारखंड से भी जुड़े होने के प्रमाण पुलिस को मिले। 19 जुलाई को जामुड़िया थाना क्षेत्र के बड़तला निवासी और गांजा के अवैध कारोबारी सनोज सिंह के आवास के साथ साथ गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से गांजा मिला। मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जामताड़ा जिले के नाला निवासी गणेश माजी गिरफत में आया तो रैकेट का हुआ भांडाफोड़
जब जाल बिछाकर झारखंड के नाला निवासी गणेश माजी को रूपनारायणपुर के सामडी से गणेष को गांजे के साथ दबोचा गया और कड़ाई से पूछताछ हुई तब जाकर उसने बताया जामुड़िया के सनोज सिंह का नाम लिया। बताया जाता है कि पिछले एक दषक से वह इस कारोबार से जुड़ा था लेकिन नये पुलिस कमिष्नर सुकेष जैन के आते ही इस अवैध कारोबार का भांडाफोड. हो गया।
विदित हो कि गांजा तस्करों ने अब व्यापार करने का तरीका बदल दिया है। अब सरकारी बस के जरिये इसका व्यापार करने का हाल ही में एक मामला सामने आया। दार्जीलिंग जिला पुलिस के फांसीदेवा थाना के घोषपुकुर चैकी की पुलिस ने कूचबिहार से कोलकाता जाने वाली उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन निगम एनबीएसटीसी की बस से 50 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा के साथ दो तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों के नाम परिमल बर्मन और बप्पा बर्मन बताया गया है।
निजी कार और पिकअप वैन में सब्जी की आड़ में नामकुम तक गांजा पहुंचाया जा रहा है
निजी कार और पिकअप वैन में सब्जी की आड़ में नामकुम तक गांजा पहुंचाया जा रहा है राँची : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने राजधानी रांची में नशे के सौदागरों का एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त किया है। NCB ने उड़ीसा के रायगड़ा से 255 किलो भेजा गया गांजा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस बाबत जानकारी देते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सुपरिटेंडेंट सुरेश कुमार ने बताया कि, बरामद गांजा के साथ 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें तीन बिहार के और बाकी झारखंड के लोग हैं। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क के तार बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल तक जुड़े हुए हैं।
: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सुपरिटेंडेंट सुरेश कुमार सिंह














