Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जेपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल पर वेट टैक्स नहीं घटाया जा रहा है

BHARATTV.NEWS: विन्दापाथर (फतेहपुर)- फतेहपुर प्रखण्ड मुख्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जे पी एस सी परीक्षा रद्द करने को लेकर धरना प्रदर्शन शुक्रवार को किया गया।


धरना स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटूल झा उपस्थित थे। श्री झा ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से झारखण्ड सरकार हर मोर्चे पर फेल बताया। उन्होंने ने कहा कि चुनाव से पहले जनसभा में हेमंत सोरेन आश्वासन दिया था कि पारा शिक्षकों को सत्ता में आते ही सरकारी नौकरी घोषित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में साढ़े तीन लाख रुपया दिया जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका, सहायिका की सरकारी नौकरी में स्थायीकरण करेंगे। बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह पांच से दस हजार रुपये दिया जाएगा। किसानों को हर महीने छः हजार रुपये यानी हर साल बहत्तर हजार रुपये दिया जाएगा।ये कब होगा?
आज जे पी एस सी परीक्षा में घोटाला किया गया है। छात्रों द्वारा इसका विरोध करने पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। पेट्रोल डीजल पर वेट टैक्स नहीं घटाया जा रहा है। उल्टे महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है। हर जगह दलाल और घोटालेबाज फीट कर हेमंत सरकार वसुली कर रहे हैं। जनता से बिना घुस लिए कोई भी अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं।
उपरोक्त सम्बन्ध में एक मांग पत्र अंचल अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कृष्णा नन्द महतो, विष्णु मण्डल, तीर्थ नाथ मण्डल, बिक्रम कुमार, राजेश यादव सहित काफी संख्या में सक्रिय युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।