Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन एवं उपाध्यक्ष फुल कुमारी देवी की जीत पर भाजपाइयों में खुशी की लहर

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जामताड़ा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर राधारानी सोरेन एवं उपाध्यक्ष पद पर फुल कुमारी देवी निर्वाचित हुए,दोनों ही प्रत्याशियों को क्रमशः अध्यक्ष के पद पर राधारानी सोरेन को 8 मत मिले एवं विपक्ष के प्रत्याशी दीपिका बेसरा को 6 मत प्राप्त हुए . उपाध्यक्ष के पद पर फुल कुमारी देवी को 7 मत एवं विपक्ष के प्रत्ययी सुरेंद्र मंडल को 6 मत प्राप्त हुआ दोनों ही प्रत्याशियों के कड़ा मुकाबले में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर भाजपा समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखी गई .जिला परिषद के चुनाव में जीते दोनों ही प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं . श्रीमती राधारानी सोरेन भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर मंडल भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष हैं एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्रीमती फुल कुमारी देवी के पति महेंद्र मंडल भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जाति मोर्चा जिला जामताड़ा के महामंत्री हैं दोनों ही प्रत्याशियों की जीत पर भारतीय जनता पार्टी परिवार के लोग काफी उत्साह में है मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल, एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह उपस्थित थे, मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधारानी सोरेन एवं उपाध्यक्ष श्रीमती फुल कुमारी देवी को शुभकामना देते हुए कहा कि जिला परिषद के लिए निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के दोनों ही प्रत्याशियों के जीत लोकतंत्र मजबूत हुआ है. जिला परिषद में जीते सभी जिला परिषद सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह जीत की खुशियां प्राप्त हुई है . इस जीत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जिले के ग्रामीण मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है . मंडल ने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया साथ ही मंडल ने भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों के आकांक्षाओं के अनुरूप सभी जनप्रतिनिधि काम करेंगे एवं सभी के सहयोग से क्षेत्र का विकास होगा. मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए जामताड़ा जिले के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवास हेंब्रम,उपाध्यक्ष अभय सिंह,सुकुमार सर्खेल, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय,पिंटू गुप्ता,राजू राय चंदन राउत,नीपेन सिंह रंजीत राणा,चिंतामणि भंडारी,ओम प्रकाश यादव,कार्तिक भंडारी,रामदेव मंडल,राजू यादव,किरण बेसरा, प्रमोद गोस्वामी, अजीत यादव,मनोज गोस्वामी,मुकेश यादव,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे l