Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिला परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी ने महिला पिलियन राइडर्स के बीच किया हेल्मेट का वितरण

सभी से यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की गई

BHARATTV.NEWS: पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर: 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन व ट्रैफिक डीएसपी श्री बबन कुमार सिंह द्वारा गोलमुरी चौक में महिला पिलियन राइडर्स(बाइक में पीछे बैठने वाले) के बीच हेल्मेट का वितरण किया गया तथा यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की गई । जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 01 फरवरी से जिले में पिलियन राइडर के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य किया गया है ऐसे में जिलेवासियों से अपील है कि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक चलाने वाले तथा पीछे बैठने वाले सभी लोग हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि बाइक चलाने वाले तथा पीछे बैठने वाले नियमित हेल्मेट का प्रयोग करते रहें तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या कम हो सकेगा ।

मौके पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर भी जनसाधारण को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । राहगीरों को बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए । वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें आदि को लेकर जागरुक किया गया।

साथ ही बताया गया कि वाहनों में ओवरलोड/ट्रिपल राइडिंग न करें, सिग्नल न तोड़ें, दुर्घटनाग्रस्त की मदद करें, वाहन चलाते समय कभी भी नशा का सेवन नहीं करना चाहिए । तीव्र गति से गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, वाहन चलाते वक्त हमेशा ध्यान सड़क पर रहे । सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए स्वयं तथा दूसरे वाहन सवारों को भी सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जागरूक किया गया ।