
ओम प्रकाश शर्मा , जामताड़ा । आज दिनांक 23 मई 2020 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला कोरोना कंट्रोल रूम की लंबित शिकायतों के निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित 244 सूचीबद्घ शिकायतों के अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित शिकायतों के निष्पादन प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। उपायुक्त जामताड़ा ने उक्त प्रतिवेदन की बिन्दुवार समीक्षा की। शिकायतों के निष्पादन में आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही असंतोषजनक/लंबित शिकायतों को दूर करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को सुझाव एवं निर्देश दिये गए। उपायुक्त जामताड़ा ने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजनों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के प्रति संवेदनशील होकर उसका त्वरित निष्पादन करने के लिए कहा गया। ज्ञात हो की लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है।

कोरोना कंट्रोल रूम के कमान नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार व भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास संभाल रहें हैं। लोग 181 नंबर पर फोन कर अपनी समस्याएं दर्ज करा रहें हैं। नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मियों द्वारा दर्ज शिकायत के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जाती है। जिसके तहत लोगों की समस्याओं का निदान हो रहा है। अभी तक कंट्रोल रूम में कुल 1110 शिकायतें दर्ज कराई गई है। जिसमें से 866 मामलों का निष्पादन हुआ है तथा 244 मामले शेष है।शेष मामलों के निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान मांझी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम श्री रामाश्रय दास, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता श्री सुरेंद्र कुमार दिनकर सहित संबंधित पदाधिकारी, लिपिक ज्योति वंदना कंप्यूटर ऑपरेटर भुवन दास सहित अन्य उपस्थित थे।















