Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा जिला में फटा कोरोना बम कल थे 8 आज और 18 कुल हुए 26

एक चिकित्सक भी मिला कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोविड संक्रमित सभी मरीज निकले प्रवासी

जामताड़ा से ओम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
कभी-कभी डर और सर्तकता सेहत के लिए फायदेमंद होता है, इसलिए यह जरूरी है कि कोरोना के मामले में थोड़ी भी लापरवाही न बरती जाय। जिन लोगों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया उनमें 18 में 17 क्वारेंटीन सेंटर में हैं। उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। उन्हें कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। 18 में से एक कोरोना मरीज एक चिकित्सक पाया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि

(1) चिकित्सक को आइसोलेशन में रखें। (2)चिकित्सक का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जाए वह किन किन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एवं अन्य के कांटेक्ट में आया है ताकि चिन्हित करके सैंपल कलेक्शन करके करोना संबंधित जांच कराया जा सके। (3)संबंधित चिकित्सक से स्वास्थ्य संबंधी कोई कार्य न करने दिया जाए। (4)संबंधित चिकित्सक का प्रतिनियुक्ति Quarantine सेंटर में नहीं किया गया था। सीएचसी में संक्रमण होने की संभावना कम रहती है उससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा सीएचसी के अलावा उनके द्वारा अन्य जगहों में यात्रा की गई है। इस संबंध में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। सभी संक्रमित मरीजों का ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। उनके संपर्क के व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि आवश्यक सभी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराएं। उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि लोग घबराएं नहीं, सरकार/जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करेंl घर से बाहर भीड़ भाड़ में निकलने से बचेंl घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें l हाथों को सैनिटाइजर/साबुन का प्रयोग बार-बार करे।अत्यावश्यक कार्य हो तो मास्क/साफ कपड़ा मुंह में बांध कर लगाकर ही घर से बाहर निकलें l सामाजिक दूरी का पालन करें।

सामाजिक दूरी नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई.

रविवार रात को ही संक्रमित मरीजों को उदलबनी लाया गया
पॉजिटिव मरीजों का हो रहा
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग

कोविड-19 के वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। भारत में 01 जून से अनलॉक-1.0 लगाया गया है। इस अनलॉक-1.0 के दौरान जामताड़ा जिला में 26 कोरोना संक्रमण मरीज मिले। जिसके बाद सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त गणेश कुमार की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर पुष्टि कर दी गई। उपायुक्त ने कहा कि जामताड़ा जिला में कल रात 7 पॉजिटिव मरीजों के बारे जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन,स्वास्थ्य टीम एवं पुलिस की टीम द्वारा रात में ही डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल,उदलबनी में आइसोलेट किया गया। सुबह एक कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलते ही उसे भी डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल लाया जा चुका है। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।

कोविड-19 से संक्रमित सभी मरीज है प्रवासी…

कुंडहित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है। वह निजी वाहन के द्वारा नई दिल्ली से अपने घर जामताड़ा जिला पहुचां था और स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं सैंपल संग्रह भी जांच के लिए भेजा जा गया था। कल रात में संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होते ही उक्त को कोविड-19 अस्पताल लाया गया। फतेहपुर प्रखंड के अंतर्गत एक संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है वह भी फतेहपुर प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया था सूचना मिलते ही उक्त व्यक्ति को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल लाया गया। क्वॉरेंटाइन सेंटर में कार्यरत सफाई कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा ताकि संक्रमण की संभावना को रोका जा सके।

रविवार रात चला कोरोना पर सर्जिकल स्ट्राइक

न्यूजफ्लैश होने के बाद  जैसे ही आधिकारिक पुष्टि हुई जामताड़ा के सभी 8 पॉजिटिव मरीजों को चिन्हित कर उनको ट्रैक किया गया। ट्रैक करने के बाद रातों-रात स्वास्थ्य विभाग जामताड़ा के डॉक्टर अजीत दुबे और डॉक्टर दुर्गेश झा ने  ज्वाइंट ऑपरेशन करके  शीघ्र ही कोरना विस्फोट पर  रविवार रात को ही सर्जिकल स्ट्राइक किया। साथ में  विजय कुमार,बबलू कुमार और मनोज तिवारी, विपिन  साथ में दो एंबुलेंस का टीम गठित किया गया। रातो रात सभी पॉजिटिव मरीजों को लाकर कोविड अस्पताल उदलबनी में एडमिट किया गया और उनका  इलाज चालू किया गया । यह कदम इसलिए उठाया गया  ताकि कोई भी पॉजिटिव मरीज भाग न सके या वह संक्रमण का प्रसार न कर सकें।

4 संक्रमित मरीज मिले जामताड़ा प्रखंड से…
जामताड़ा प्रखंड में चार संक्रमित मरीजों को चिन्हित किया गया है जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखे गए थे। यह सभी हरियाणा के गुड़गांव से आए थे। एक कोरोना पॉजिटिव मरीज बंगाल से लौटा था और होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था। कर्माटांड़ प्रखंड के अंतर्गत बालिका आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। नारायणपुर प्रखंड से आज सुबह एक कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के द्वारा उदलबनी लाया गया। उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि सभी संक्रमित पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीजों के मिले हैं। उन सभी क्षेत्रों को चिन्हित कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, एपीआई सेंटर,कंटेनमेंट जोन,बफर जोन में बांटकर आवश्यकता के अनुसार कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही संबंधित चिन्हित क्षेत्रों का स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार को जामताड़ा, नारायणपुर एवं कर्माटांड़ के पर्यवेक्षण के लिए वरीय पदाधिकारी के नियुक्त किया गया है एवं डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो को फतेहपुर एवं कुंडहित प्रखंड के पर्यवेक्षण के लिए निदेश दिया गया है। उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझते हुए निर्देशों एवं मानकों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं जिससे संक्रमण की संभावना जामताड़ा में बढ़ सकती है। सिर्फ जिला प्रशासन के कार्य करने से इस वैश्विक महामारी को नहीं हराया जा सकता। इसके लिए जामताड़ा वासियों को भी साथ देना होगा। जिला प्रशासन के निर्देशों एवं मानकों का अनुपालन कर खुद को और देश को बचाने में सहयोग करें।

उपायुक्त जामताड़ा ने जामताड़ा वासियों से अपील किया है कि

सभी मास्क या साफ कपड़े से मुंह एवं नाक को ढकें,सामाजिक दूरी का पालन करें,अपने हाथों को बार बार साबुन,सैनिटाइजर से साफ करें और बिना वजह घर से बाहर न निकले। आपका यह छोटा-सा सहयोग कितनों के जान की रक्षा कर सकता है। आपकी लापरवाही सबको संकट में डाल सकता है।उपायुक्त जामताड़ा द्वारा जानकारी दिया गया कि सभी तरह के आवश्यक कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है साथ ही लोगों से कहा गया है कि वह पैनिक ना हो जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करने हेतु तत्पर है।