Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा में नए स्टॉपेज के उपलक्ष में पूर्वा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

Asansol: सुनील सोरेन, माननीय सांसद, दुमका ने इरफ़ान अंसारी विधायक की उपस्थिति में 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस को दिनांक 26.11.2022 (शनिवार) को जामताड़ा स्टेशन पर इसके नए ठहराव के उपलक्ष्य में झंडी दिखाकर रवाना किया। आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक परमानन्द शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सांसद ने अपने भाषण में, जामताड़ा और आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय लोगों की लंबे समय से पोषित आकांक्षा को पूरा करने के उद्देश्य से जामताड़ा स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री और माननीय रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। इससे इस क्षेत्र के लोगों के लिए परिवहन सुविधा में और सुधार होगा। यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा और क्षेत्र के लोगों को हावड़ा और दिल्ली के बीच तेजी से कम्युनिकेट (संपर्क)करने में सक्षम करेगा। श्री शर्मा ने जामताड़ा स्टेशन का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को स्टेशन में और सुधार करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि 12303 अप हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 11.13 बजे जामताड़ा पहुंचेगी. और 11.15 बजे रवाना होगी। जामताड़ा से 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस दोपहर 12.40 बजे जामताड़ा पहुंचेगी और 12.42 बजे प्रस्थान करेगी।

जामताड़ा में कार्यक्रम के बाद, श्री शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए अंडाल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करने की सलाह दी।