BHARATTV.NEWS चितरा (देवघर): कोयलांचल के सिकटिया स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। जामताड़ा डीएवी ने चैंपियनशिप ट्राॅफी पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी अशोक राय ने विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी व बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कहा कि खेल के क्षेत्र में युवक अपना कैरियर बना रहे हैं। बेहतर ढंग से खेल प्रदर्शन करके अपनी किस्मत इस क्षेत्र में आजमाया जा सकता है। अपने अपने प्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ियों को मात देते हुए जामताड़ा डीएवी व नोनी गबड़ा टीम के खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे। इन दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच दो सेट का खेल हुआ। दोनों सेट में जामताड़ा डीएवी ने जीत हासिल कर ली। इस तरह फाइनल खेल में उसने जीत हासिल कर ली। जामताड़ा के आदर्श राज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। इसका खेल प्रेमियों ने जबरदस्त आनंद उठाया। यह एक तरह से एक तरफा खेल कहा जा सकता है। इसके पूर्व पहला सेमीफाइनल मैच जामताड़ा डीएवी व देवघर इंडोर के बीच खेला गया। हालांकि देवघर टीम के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन अच्छा किया। लेकिन जामताड़ा डीएवी के सामने वे लोग टिक नहीं पाए। तीन सेट के हुए इस खेल में जामताड़ा डीएवी ने दो सेट के खेल पर कब्जा जमा लिया। दूसरा सेमीफाइनल यूथ स्टार ब गबड़ा टीम के बीच खेला गया। दो सेट के हुए इस मैच में दोनों सेट पर गबड़ा टीम के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। फाइनल खेल इसके और जामताड़ा डीएवी के बीच हुआ जिसमें जामताड़ा डीएवी ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, कुंदन विपुल अजय सूरज रंजीत राकेश प्रिंस सोनू प्रियांशु अजय बच्चन जैकी समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।














