Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा जिला से बिहार राज्य को उपलब्ध कराया जायेगा वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट)

जामताड़ा: शनिवार को जामताड़ा जिला के समाहारणालय में स्थित warehouse को उपायुक्त गणेश कुमार एवं विभिन्न पार्टी के जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में खोल गया. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निदेश के आलोक में उपायुक्त, जामताड़ा गणेश कुमार के द्वारा ECIL Make M3, EVM, BU, CU & VVPAT को बिहार राज्य के भागलपुर जिला को 400- BU एवं औरंगाबाद जिला को 200-BU, 400- CU तथा 400- VVPAT उपलब्ध कराया जाना है. उक्त सभी EVM 09 – जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन 2019 के उपरांत warehouse समाहारणालय में सुरक्षित रखा गया था. जिसको सभी उक्त EVM को बिहार राज्य भेजने हेतु विभिन्न पार्टी के जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में खोला गया. साथ ही VVPAT , PAPER SLIP का कतरन किया जा रहा है.

इस मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी अध्यक्ष, आजसू पार्टी अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष एव्ं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थिति थे.