Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा के युवा साइबर के दलदल में न फंसे, कापी और कलम पकड़े, अपने बुद्धि के बदौलत आगे बढ़े

जामताड़ा एसपी ने जेपीएससी में सफल छह युवकों को किया सम्मानित

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा: जामताड़ा जिले भर में जेपीएससी की परीक्षा में सफल 6 उम्मीदवारों को गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मनोज स्वर्गियरी ने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। एसपी ने कहा कि आपलोगों ने जामताड़ा जिले का नाम रोशन किए हैं । इसे लगातार बरकरार रखें । हमारी ओर से कोई भी सहायता तो बेझिझक बोलें। उन्होंने कहा कि जामताड़ा के नौजवानों में आगे बढ़ने का काफी स्कोप है। कुछेक युवा जो साइबर अपराधी होते हैं। इन लोगों के चलते थोड़ा नाम बदनाम हुआ है। लेकिन यहां नौजवानों में हुनर की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपना भाग्य आजमायें और मुकाम हासिल करें । इस अवसर पर जेपीएससी में सफल जामताड़ा के अकरम रजा फतेहपुर के गौतम कुमार मोदीए मिहिजाम के चंदन कुमार तुरीए करमाटांड़ विद्यासागर के काशीटांड़ गांव का रहने वाला चिरंजीवी मंडलए मुरलीडीह का विजय मंडल और नारायणपुर के विनोद कुमार को सम्मानित किया गया। इधर सम्मान पाकर गौतम कुमार मोदी और चिरंजीवी मंडल ने कहा कि जामताड़ा के युवा साइबर के दलदल में नही फंसे। कापी और कलम पकड़े। अपने बुद्धि के बदौलत आगे बढ़े।  मौके पर डीएसपी जगदीश प्रसाद, साइबर डीएसपी मंजरूल होदा, थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे।