BHARATTV.NEWS, करमाटांड़ : क्षेत्र में लचर विद्युत आपूर्ति को लेकर जनता में काफी रोष है। इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अलीमुद्दीन अंसारी ने विभाग के पदाधिकारियों को कहा कि जनता त्रस्त है और ये लोग एसी कमरों में मस्ती करेंगे ये कैसे हो सकता है। जनता जो तकलीफ इनलोगों की अकर्मण्यता के कारण झेल रही है इसका समाधान निकलना चाहिए। मौके पर अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि विद्युत विभाग का बिजली आपूर्ति से ज्यादा बिल वसूलने में ध्यान है। जनता को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा। जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाई की जाए।
मैं विभाग के पदाधिकारियों को जामताड़ा की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए कह रहा हूं। अगर व्यवस्था ठीक नही होती है तो कार्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी। क्षेत्र की जनता बिजली के अभाव में ब्लैक आउट की स्थिति में है । बताते चलें कि आंधी तूफान के कारण 7 पोल क्षतिग्रस्त हो गया है उसे दुरुस्त करने में समाजसेवी अलीमुद्दीन अंसारी ने बड़ा किरदार पेश किया है ट्रैक्टर में पॉल लोड करते उन्हें देखे जा सकते हैं . REPORT: एम – रहमानी














