Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

छापामारी कर बालू लदे चार ट्रेक्टरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

जामताड़ा: एम वी आई और डी एम ओ ने संयुक्त रूप से छापामारी कर बालू लदे चार ट्रेक्टरों को जब्त कर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। बताया जाता है कि दोनों अधिकारियों को सूचना मिली कि कि अजय नदी से अवैध खनन कर ट्रेक्टर बालू लादकर जामताड़ा बाजार की ओर आ रही है। दोनों अधिकारियों ने जब ट्रेक्टर चालक से बालू का चालान दिखाने को कहा तो वो कोई कागजात नहीं दिखा पाए।
इस संबंध में डी एम ओ दिलीप कुमार से कार्रवाई संबंधी जानकारी पुछने पर उन्होंने कहा कि पकड़े गए वाहनों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दी गई है।उस अवैध बालू खनन का और मोटर वाहन अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।