Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में ” विशेष सफाई एवं स्क्रेप रिमूवल अभियान का आयोजन”

चित्तरंजन,27 अगस्त 2022;चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना(चिरेका) स्थित इलेक्ट्रिक लोको बॉगी असेंबली वर्कशॉप में आज 27 अगस्त 2022 को एक ” विशेष सफाई एवं स्क्रेप रिमूवल अभियान का आयोजन ” किया गया। सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने  इस अभियानदौरान वहां के स्वच्छता कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वच्छता अभियान का जायजा लेते हुए इको फ्रेंडली और स्वच्छता का ध्यान रखने की बात सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुझाव दिये।

इस मौके परसंबंधित शॉप के विभागीय प्रमुख,अधिकारी, पर्यवेक्षकऔर कर्मचारीगणअभियान में सक्रीय योगदान दिए ।

महाप्रबंधक महोदय ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित वर्कशॉप के अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के साथ स्वच्छता की आवश्यकता पर बातचीत की तथा इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। ।