चित्तरंजन, 26-3-20 : चिरेका में नामित कण्ट्रोल ग्रुप के नियत्रंण मे प्रशासन ने चित्तरंजन के विभिन्न क्षेत्रों में राशन की दुकानों के माध्यम से खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था की है । जिसके तहत, राशन, दूध, शिशु आहार, फल, दवा आपूर्ति आदि जैसे आवश्यक सामान बाजार में उपलब्ध है. इसकी निगरानी भी गठित टीम द्वारा की जा रही हैं. यह कण्ट्रोल ग्रुप पूरे चित्तरंजन नगरी में स्थित बाजारों में सामानों की बिक्री दरों और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर भी नज़र रख रहा है। चित्तरंजन रेल नगरी में आवश्यक वस्तुओं की खरीद करते समय, कर्मचारियों द्वारा आपसी दूरी के पालन के लिए कम से कम एक मीटर की दूरी का पालन किया जा रहा। भीड़ भाड़ से बचाव के नियम का तथा लॉक डाउन के आदेश पर भी नजर रखी जा रही
















