आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को भी गति देने के प्रयास की सराहना

ओम प्रकाश शर्मा: चित्तरंजन, 2 दिसंबर 2020:– चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चि.रे.का) के महाप्रबंधक, श्री सतीश कुमार कश्यप, ने वरिष्ठ अधिकारियों के दल के साथ 1 एवं 2 दिसंबर , 2020 को कारखाना परिभ्रमण के तहत चितरंजन रेलइंजन कारखाना के विभिन्न शॉपों और स्टील फाउंडरी का परिभ्रमण सह निरीक्षण किया। महाप्रबंधक महोदय ने 1 दिसंबर , 2020 को विभिन्न शॉपों का निरीक्षण किया, जैसे – लोको टेस्टिंग शेड, लोको असेंबली शॉप तथा ट्रैक्शन मोटर निर्माण शॉप का दौरा किया ।

आज, 02 दिसंबर को शेल, बॉगी और व्हील शॉप निर्माण समूह की शॉपों का परिभ्रमण सह निरीक्षण किया। उन्होंने स्टील फाउंड्री शॉप का भी भ्रमण किया। इस दौरान संबंधित शॉपों के विभागीय प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी और पर्यवेक्षक भी मौजूद थे।

अपने निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की तमाम नियमों के पालन के साथ साथ पिछले तीन महीनों से प्रति माह 40 विद्युत रेल इंजनों के रिकॉर्ड उत्पादन को लेकर चिरेका के अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के प्रयासों की जमकर सराहना की। चिरेका द्वारा रेल इंजन उत्पादन के दौरान माननीय प्रधान मंत्री के अभियान ” मेक इन इंडिया” और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को भी गति देने के प्रयास की सराहना की ।

उन्होंने संबंधित वर्कशॉपों के अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बेहतर तकनीकी और प्रबंधकीय कार्यों को लेकर बातचीत की और उनके दैनिक कार्य अनुभवों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को रेल इंजन उत्पादन तथा गुणवत्ता बनाये रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोविड -19 के सुरक्षित उपायों जैसे निजी दूरी तथा फेस मास्क का उपयोग और अन्य सतर्कता के उपाय को लेकर सभी नियमों का पालन किया गया।














