BHARATTV.NEWS,चित्तरंजन: सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक/चिरेका ने 26 अक्टूबर को चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के वर्क्स ऑफिस का निरीक्षण किया और बुनियादी संरचना तथा सुविधाओं की समीक्षा की।श्री कश्यप ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ़ सफाई,हाउसकीपिंग और जरुरी कागजातों के सुरक्षित रख रखाव आदि में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय भवन और इससे संबंधित सेवाओं को भी देखकर आवश्यक सुझाव दिए। महाप्रबंधक महोदय ने संबंधित निरीक्षण के दौरान अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी से भी बातचीत की।इस दौरान प्रमुख विभागीय अध्यक्षगण, अधिकारीगण, , पर्यवेक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित थे।















