OM SHARMA, चित्तरंजन: सतीश कुमार कश्यप,,महाप्रबंधक/चिरेका ने 27 अगस्त 2021 को कस्तूरबा गांधी अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया और कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये।
सनद रहे की चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) कस्तूरबा गांधी अस्पताल के सक्रिय चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम अबतक वैश्विक महामारी कोविड के संक्रमण की रोकथाम के उपाय पर नियंत्रण बनाए रखने में सफल रही है। अब चिरेका प्रशासन द्वारा कोरोना के तीसरी लहर की संभावना के रोकथाम के लिए अभी से ही ठोस प्रयास तेज़ कर दिये है। इस ऑक्सीजन प्लांट के सफलता पूर्वक आरंभ होने से 570 लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्रति मिनट प्राप्त होगी और ऑक्सीजन की आवश्यक मांगो की पूर्ति किया जाना भी संभव हो पायेगा।













