चिरेका द्वारा उत्पादित 50 वां रेलइंजन रवाना किया गया

चित्तरंजन,22.07.2020: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) द्वारा कोरोना संकट के बावजूद निर्माण कार्य को गति प्रदान करते हुए आज 22 जुलाई 2020 तक 50 वां रेलइंजन का उत्पादन किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 मेँ उत्पादित 50 वें रेलइंजन, डब्लूएजी-9/एचसी (32814 ) श्रेणी को रवाना किया गया। इंजनों का उत्पादन करते समय, चिरेका इकाई के कर्मचारी और सुपरवाइजर द्वारा कोरोना वाइरस के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह की सावधानी बरती जा रही हैं। जैसे चेहरे को मास्क से ढकना, सुनिश्चित दूरी बनाए रखना, नियमित हाथों की सफाई और जन-स्वास्थ्य कर्मचारियों दावरा कार्य स्थल की साफ- सफ़ाई करना। इस उपलब्धि पर, प्रवीण कुमार मिश्रा,महाप्रबंधक,चिरेका ने 50 लोको के उत्पादन के लिए कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और अधिकारियों की पूरी टीम के कार्यों की सराहना की और बधाई दी।
ज्ञात हो कि चिरेका ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 402 लोको का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जिसे लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया था. एवं गत वर्ष 2019-20 में 431 रेल इंजन बना कर नया विश्व कीर्तिमान स्थपित किया है.














