रिकॉर्ड 70 कार्य दिवसों में किया 100 रेलइंजनों का उत्पादन

BHARATTV.NEWS,चित्तरंजन: सर्वाधिक विद्युत रेलइंजन उत्पादन का विश्व कीर्तिमान रचने वाली भारतीय रेल की उत्पादन इकाई चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना (चिरेका) ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 70 कार्य दिवसों में 100वां रेलइंजन उत्पादन कर एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि किसी भी वित्तीय वर्ष के कार्य दिवसों की तुलना में सबसे अग्रणी है । 26.06.2023 को चिरेका उत्पादित 100वां रेलइंजन,WAG9HH (90039) को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित किया गया। श्री देबी प्रसाद दाश, महाप्रबंधक, चिरेका के गरिमामई उपस्थिति एवं नेतृत्व में जून माह में सेवानिवृत हो रहे चिरेकाकर्मियों ने शॉप 19 के टेस्ट शेड से रिकॉर्ड 100वें रेलइंजन को हरी झंडी दिखाकर समारोह पूर्वक इसे रवाना किया। इस मौके पर चिरेका के विभागों के प्रधान अध्यक्ष, वरीय अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे। यह उपलब्धि पूर्ण रेलइंजन उत्पादन की सफलता महाप्रबंधक महोदय के प्रेरणा, प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और चिरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित सामूहिक प्रयास का परिणाम है। इस प्रगति और उपलब्धि के लिए श्री देबी प्रसाद दाश ,महाप्रबंधक ने चिरेका टीम को बधाई दी।आशा है कि चिरेका इस मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में फिर से निर्धारित लक्ष्य को पार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सक्षम और सफल होगा।















