Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका एवं डानकुनी के कुल 183 अधिकारियों और महिला-पुरुष कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और दक्षता बैज के साथ नकद पुरस्कार प्रदान

चिरेका में 65वाँ  रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

चितरंजन;16.10.2020:चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) में 65वाँ रेल सप्ताह का मुख्य समारोह का आयोजन 15 अक्टूबर 2020 अप्रहाण में चित्तरंजन बैठक कक्ष सभागार में किया गया। कोविड-19 से सतर्कता और सुरक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश के अनुसार न्यूनतम भागीदारी के साथ मास्क पहनकर , आपसी दूरी का आवश्यकतानुसार पालन और अन्य सावधानी बरतते हुए रेल सप्ताह का आयोजन किया गया।इस वार्षिक पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण कुमार मिश्रा,महाप्रबंधक/ चिरेका एवं सम्मानित अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा /चिरेका- महिला कल्याण संगठन मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वित्तीय वर्ष (2019-20) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री एस डी पाटीदार,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी/चिरेका और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की सदस्यगण उपस्थित थी. श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक/चिरेका ने अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य निष्पादन और निष्ठापूर्ण सेवा हेतु उनके प्रयासों की सराहना की एवं चिरेका की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए सभी को बधाई दी । रेल सप्ताह समारोह के मौके पर सांस्कृतिक संगठन , चिरेका द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।

कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण सभी चयनित कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र एवं पदक उनके विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा अपने अपने विभाग कार्यालय में प्रदान किए गये । इस रेल सप्ताह पर चिरेका एवं डानकुनी के कुल 183  अधिकारियों और महिला-पुरुष कर्मचारियों को उनके संबंधित विभागीय कार्यालय में विभागीय प्रमुख के द्वारा प्रमाण पत्र और दक्षता बैज के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके अलावा 11 चयनित विभागीय व कारख़ाना समूहों को सुरक्षा, सफाई,सबसे अच्छा उत्पादन शॉप, सबसे अच्छी समूह शॉपों के उत्पादन, रखरखाव की दृष्टी से सर्वश्रेष्ठ भंडार एवं स्वास्थ्य व्यवस्था,  इकाईयों के लिए सामूहिक पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ शील्ड और कप प्रदान किया गया। इसके अलावा 22 ग्रुप कैश अवार्ड भी प्रदान किया गया।