Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन स्टेशन -जामताड़ा में भारत बंद का नहीं दिखा असर, प्रशासन रहा अलर्ट

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : राजनीतिक दलों का समर्थन नहीं मिलने से आज सोमवार २० जून को बुलाये गए भारत बंद का असर चित्तरंजन स्टेशन सहित जामताड़ा में न के बराबर दिखा। वैसे चित्तरंजन स्टेशन पर सुरक्षा के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। चित्तरंजन आरपीएफ आउटपोस्ट के एसआई कप्तान टुडू, एएसआई नरेंद्र कुमार (आरपीएफ) सहित उनके स्टाफ एवं कर्मचारी, एएसआई/जीआरपी, सुरेश पासवान, जीआरपी के सभी अधिकारी और कर्मचारी, स्थानीय पुलिस स्टेशन मिहिजाम थाना के एएसआई/चंदन सिंह सहित सभी पुरे स्टेशन में मुस्तैद रहे जिसके कारण किसी को भी गड़बड़ी फ़ैलाने की हिम्मत नहीं हुई।

वहीँ पुरे जिले में यातायात व्यवस्था से लेकर बाजार सुचारू रूप से चलता रहा। बता दें कि सोमवार को वामपंथी एवं अन्य संगठनों द्वारा 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया था। जामताड़ा जिले में भारत बंद का असर जीरो बराबर नजर आया। सिर्फ झारखंड सरकार द्वारा निजी एवं सरकारी स्कूल संस्था को बंद करने का आदेश जारी किया गया था ,जिस कारण जामताड़ा जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय बंद रहे , जामताड़ा के बच्चों की शिक्षा सिर्फ बाधित नहीं और वही जामताड़ा के पेट्रोल पंप से लेकर सभी प्रकार की दुकाने , बैंक आदि संस्था सुचारू ढंग से चालू रहा । किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन देखने को नहीं मिला। जिस कारण बाजार में कोई खास असर नहीं थी । बाजार बंदी से जामताड़ा के व्यवसाई वर्ग में किसी प्रकार की नुक़सान की खबर नहीं है । लोग बाजार में आए और अपना कार्य करके घर चले गए। वही जामताड़ा पुलिस प्रशासन हर चौक चौराहे पर एक -दो नजर आए। जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान फ्लैग मार्च करते हुए नजर आए, वे पूरे मुस्तैदी के साथ रेलवे स्टेशन पर जमे रहे लेकिन उनको डिस्टर्ब करने के लिए कोई भी संगठन का आदमी वहां नहीं पहुंचा। मिलाजुला कर जामताड़ा में बाजार बंद का असर दिखा ही नहीं न ही कहीं कोई अप्रिय घटना होने की सूचना मिली है।

विंदापाथर: विंदापाथर थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क पर विंदापाथर पुलिस रोड़ गस्ती करते देखा गया।
क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी मोड़ पर जिसे चितरा मोड़ भी कहा जाता है, वहां पुलिस तैनात देखी गई। मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन अन्य दिनों की तरह ही सामान्य रहा। बसें, ट्रकें, मोटरसाइकिल,कार,सभी तरह के वाहनों का आवागमन सामान्य रहा। कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है। इसी से पता चलता है कि जामताड़ा जिला में बंद का असर बेअसर रहा है। REPORT: OM SHARMA, M RAHMANI. D. SINGH