Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन लेबर यूनियन का दो दिवसीय महासम्मेलन की तैयारी

*17 और 18 फरवरी को होगा सम्मेलन

  • पश्चिम बंगाल के पूर्व शरम मंत्री अनादि साहू तथा एवं पूर्व सांसद विकास राय चौधरी होंगे मुख्य वक्ता

पश्चिम वर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में यहां की सबसे पुरानी चिरेका लेबर यूनियन का 34 वीं महासम्मेलन आगामी 17 एवं 18 फरवरी को रवीन्द्र मंच में होगा। जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है ।
चिरेका लेबर यूनियन के महासचिव राजीव गुप्ता ने बताया, इस सम्मेलन के प्रथम दिन मुख्य वक्ता के रूप में पश्चिम बंगाल के पूर्व लेबर मंत्री अनादि साहू तथा पूर्व सांसद विकास राय चौधरी मौजूद रहेंगे।
सनद रहे, सीटू समर्थित लेबर यूनियन के इस सम्मेलन के दूसरे दिन 18 फरवरी को सीटू नेता आसनसोल संसदीय पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, दुरगापुर के पूर्व सांसद विकास राय चौधरी तथा आभास राय चौधरी शामिल रहेंगे।