चित्तरंजन। रूपनारायणपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। अबकी बार आचरा पंचायत से सटे श्रीकृष्ण पल्ली निवासी स्वप्न माजी 28 दिसंबर की शाम सात बजे परिवार के साथ रूपनारायणपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में गए थे। कुछ देर बाद उन्हें वापस लौटना था, इसलिए उन्होंने बत्तियां बुझा दी और घर में ताला लगा दिया। लेकिन रात दस बजे वापस आने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर की अलमारी बिखरी हुई थी। उन्होंने बताया कि चोरों ने कम से कम बीस हजार रुपये नकद और करीब दस भरी सोने के जेवर लुटे गए है। पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।














