Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गोवाकोला में टुण्डी जिले से आये हाथियों की संख्या लगभग 24 से 28 के बीच है

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA: हर साल जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र से लगभग १० किलोमीटर की दुरी पर चंदरदीपा पंचयत के गोवाकोला में हाथियों का झुण्ड आता है। बताया जाता है की यहाँ के पहाड़ियों में लगे छोटे छोटे फल इन्हें खूब पसंद है।

मिहिजाम के गोवाकोला में टुण्डी जिले से आये हाथियों की संख्या लगभग 24 से 28 के बीच है। जिसमें 4 से 6 की संख्या में हाथी के बच्चे भी साथ हैं। रात में हाथियों को रेलवे लाइन पार कराने की कोशिश की लेकिन पार नहीं की। बोदमा से शाम 6 बजे ये फिर गोवाकोला में आ गयी।

हाथी यहां पर 7 तारिख की शाम को नारायणपुर से घूसा फिर जब जामताड़ा रेंज में घूसा तो हमलोग और यहां सचेत हो गये। वहां फिर नाला के तरफ से जो दुमका का एलिफेंट वाला कोरिडोर है उसमें हाथियों को मूवमेंट कराने की कोशिश की। रेलवे को भी सूचना दी गई कि रेलगाड़ी को धीमी गति से चलाये।गोकुलडी में जो क्षति हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है। एलिफेंट कोरिडोर का विकास किया जा रहा है जहां बांस के पेड़ लगाये जाय।