BHARATTV.NEWS: JAMTARA: नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेगेजुड़ी गांव में चल रहे चौबीस प्रहर संकीर्तन में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा भाग लेने पहुंचे। गांव में चल रहे चौबीस प्रहर संकीर्तन से आस पास के गांव में भी भक्तिमय माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर काफ़ी संख्या में भक्त गण जुटे हुए थे। सत्यानंद झा भी भक्तजनों के साथ बैठकर बंगला संकीर्तन का देर रात तक रसास्वादन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजकों के साथ विशेष भेंट की।
इस अवसर पर आयोजक समिति सदस्य परिमल घोष,शिवधर घोष, निशिकांत घोष,विमल घोष,उदय घोष सहित काफी संख्या में भक्त गण कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे।














