Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गर्मी दस्तक देने लगा लेकिन गांवों में चापाकल पानी नहीं दे रहा है

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: चापाकल आज मरम्मती के अभाव में प्रायः बन्द पड़ा हुआ है। गांव देहात में गर्मी दस्तक देते ही लोग पानी के लिए परेशान होने लगा है।पी एच ई डी विभाग ही इसके लिए जिम्मेवार हैं। यह आरोप सामाज सेवी अविता हांसदा ने विभाग पर लगाया है विन्दापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीवासा निवासी अविता हांसदा ने। वे दुरसंचार विभाग के सदस्य तथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी हैं।
उन्होंने बताया कि प्रखण्ड अन्तर्गत और पंचायत अन्तर्गत जो चापाकल आज कल बन्द पड़ा हुआ है। वह केवल मरम्मती के अभाव से बंद पड़ा हुआ है। अब पंचायत में इसका मरम्मती फण्ड नहीं आ रहा है। इसका कारण बताते हुए उसने कहा कि अब आनलाइन होने के कारण सारा मरम्मती फण्ड का पैसा जिला मुख्यालय में पी एच ई डी विभाग के यहां चला जाता है। लेकिन विभाग एक भी चापाकल ठीक नहीं कर रही है।इस लिए चापाकल एक बार खराब होने से मरम्मती कार्य पंचायत स्तर पर या फिर प्रखण्ड स्तर पर से मरम्मत नहीं हो पा रहा है। इसमें कार्यरत मिस्त्री मजदूर को पंचायत कहां से और कैसे भुगतान कर सकता है?
इधर अब गर्मी पड़ने लगा है और गांव देहात क्षेत्र के लोग पीने के पानी के लिए परेशान होने लगा है।
उन्होंने झारखण्ड सरकार से मांग की है कि प्रत्येक पंचायत को चापानल मरम्मती का फण्ड सीधे पंचायत को दिया जाय। ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए चापाकल मरम्मती की समस्या दूर हो सके।