Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गया में जन वितरण प्रणाली की कड़ी निगरानी अनियमितताओं पर 17 दुकानों के लाइसेंस रद्द!

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, गया, 29 जुलाई 2024: आज जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अनाज वितरण संबंधी टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में आपूर्ति और एसएफसी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। डीएम ने खाद्य विभाग के सभी एमओ को निर्देश दिया कि हर महीने निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण सुनिश्चित करें। कम वजन वितरण पर जन वितरण दुकानदार और संबंधित एमओ पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। किसी भी अनियमितता पर जन वितरण दुकान का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि बेला में लेबर की समस्या के कारण गोदाम से अनाज का उठाव धीमी है, इसपर डीएम ने सदर अनुमण्डल पदाधिकारी एव एसएफसी के अधिकारी को अगले 3 दिनों के अंदर विजिट कर समस्या को समाधान करवाने को कहा है।
डीएम ने बारी बारी सभी एसएफसी विभाग के एजीएम से हर माह निर्गत होने वाले एसआईओ की जानकारी ली। निर्देश दिया कि जब गोदाम में अनाज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है, बावजूद एसईओ निर्गत में कोई देरी नही करे। उन्होंने निर्देश दिया है कि गोदाम स निकलकर जन वितरण दुकान तक पहुचने वाले अनाज को हर हाल में माप तौल के बाद ही गाड़ी से उतरवाए। साथ ही एसएफसी के अधिकारी सुनिश्चित करवाये की जन वितरण दुकानों में अनाज उतारने के दौरान पर्याप्त लेबर उपलब्ध रहे। उन्होंने अनाज की गुणवत्ता की नियमित जांच करने काफी निर्देश एसएफसी के अधिकारी को दिया है। बताया गया कि अतरी, बकेबाजर, बेला, गुरुआ, टनकुप्पा, परैया एव कोच में एसआईओ 100% निर्गत नही है, अगले 3 दिनों में 100% प्रगति लाने को कहा है।
अनाज वितरण के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे जन वितरण की दुकान जहां 90% से कम वितरण हुआ है उन संबंधित दुकानों में अनाज ना उठाव करने वाले लाभार्थियों का सूची जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करावे ताकि जिला स्तर से धावा दल गठित कर उन संबंधित राशन कार्ड धारी का भौतिक जांच करवाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसा पीडीएस दुकान जो शतप्रतिशत अनाज बितरण नही कर पा रहे हैं, वैसे स्थिति में किसी दूसरे दुकान से टैग कर दे। ताकि 100% लाभार्थियों को अनाज मिल सके।
राशन कार्ड धारी का आधार सीडिंग काफी महत्वपूर्ण है। जहां भी आधार सीडिंग कम है संबंधित एमओ कैंप लगाकर आधार सीडिंग करवाये।
राशन कार्ड धारी का ई- केवाईसी करवाया जा रहा है। इसे लेकर कोच, खिजर सराय, मानपुर एव डुमरिया में काफी कम प्रगति को देखते हुए संबंधित एमओ को फटकार लगाया और ई केवाईसी हेतु सभी राशन कार्ड धारी को जागरूक करने का निर्देश दिए हैं।
डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी से जानकारी लिया कि विभिन्न स्रोतों से जन वितरण दुकानदारों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के एवज में दुकानदारों के विरुद्ध क्या-क्या कारवाइयां की गई है, इसकी जानकारी लिया है। ज़िले के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा ज़िले में जून माह में 40 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है, जिसमे 12 दुकानों में अनियमितता पाई गई है। जिसके विरुद्ध लाइसेंस रदद् करने की प्रक्रिया की जा रही है। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर ने बताया कि पिछले माह 01 जन वितरण दुकान एव इस माह 5 दुकान के लाइसेंस भी रदद् की जा रही है।
नीमचक बथानी ने बताया कि पिछले माह में 01 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
टिकारी में इस माह 01 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे जन वितरण दुकान जो लाभुकों को कम अनाज देता है, स्टॉक में अंतर रखे या कोई अन्य गड़बड़ी करने वालो पर कड़ाई से जांच करते हुए कार्रवाई करे। हर हाल में लाभुकों को पूरी मात्रा एव क्वालिटी वाली अनाज मिले, इसे सुनिश्चित करवाये।
राशनकार्ड बनाने एव वितरण की समीक्षा में डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी आवेदन लंबित नही रखे। राशन कार्ड का बितरण कैम्प लगाकर करे, ताकि लोगो को बिना दौड़े एकमुश्त राशन कार्ड प्राप्त हो सके। सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिदिन नए राशनकार्ड संबंधित समीक्षा भी करे।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसएफसी विभाग के अधिकारी सहित सभी एमओ एव सभी एजीएम उपस्थित थे।